1 सितंबर यानी कल रॉयल एनफील्ड अपनी अपडेटेड न्यू क्लासिक 350 लॉन्च करेगी। कंपनी अपनी इस मोस्ट सेलिंग मोटरसाइकिली की कीमतों से सस्पेंस खत्म करेगी। बता दें कि ये 350cc सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली मटोरसाइकिल भी है। कंपनी इस अपडेटेड मोटरसाइकिल के रेट्रो लुक को बरकरार रखेगी। वहीं, इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट देखने को मिल सकते हैं। कंपनी इस मोटरसाइकिल को पहले ही पेश कर चुकी है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला, जावा 350, जावा 42 बेनेली इम्पीरियल 400, होंडा H’ness 350 से होगा।
