The Global Bulletin Of India

अग्नि – 4 मिसाइल परीक्षण: भारत ने Agni – 4 परमाणु मिसाइल का किया सफल परीक्षण।

अग्नि - 4 मिसाइल

अग्नि – 4 परमाणु मिसाइल का सफल परीक्षण डीआरडीओ(DRDO) ने ओडिशा के ITR (चांदीपुर) से किया गया। यह मिसाइल एक टन वजनी परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है।

इसकी रेंज 4000 किमी है। यह परीक्षण दो साल बाद किया गया है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने Agni-4 का सफल परीक्षण किया है। यह टेस्टिंग ओडिशा के चांदीपुर स्थित APJ Abdul Kalam आईलैंड पर 6 सितंबर 2024 को किया गया। इससे पहले इसका परीक्षण 6 जून 2022 में किया गया था।

यह एक रूटीन ट्रेनिंग लॉन्च था। जिससे सभी ऑपरेशनल पैरामीटर्स की फिर से जांच की गई है।

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Related News

Leave a Comment

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News

Editor's Pick