Facebook पर आजकल नया ट्रेंड हैकर्स ने अपनाया है। आजकल हैकर्स फेसबुक आईडी से आपकी ही फोटो को डाउनलोड कर आपके नाम की दूसरी Facbook ID बनाते हैं उसमे हैकर्स आपकी सुंदर सी फोटो लगाते है
फिर आपके ही दोस्तों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं। उसके बाद आपके दोस्त फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करते है उनको मैसेज करते है हालचाल पूछते हैं, फिर आपसे नया काम शुरू करने जा रहे है उसमे आपको हिस्सेदारी देंगे या फायदा बताकर आपको विश्वास में लेते है फिर पैसे की डिमांड करते है।
अगर कोई तैयार हो जाता है फिर उस इंसान से बैंक खाता, बैंक का नाम, शाखा या गूगल पे या फोन पे की डिटेल पूछते है। उसके बाद हेसर्स लिंक भेजते है जैसे ही आप उस लिंक को टच करतें है आपका मोबाइल की क्लोनिंग या हैक कर आपकी मेहनत के पैसे को ऐसे खुफिया हैकर्स चोर आपकी बैंक से आपके पैसें चोरी कर लेते है।
इसलिए आप सभी साथियों को अलर्ट रहने की जरूरत है। अपने साथ साथ अपने दोस्तों और जानने वालों और घरवालों को भी अलर्ट रहने के लिए बोलिए कि
वो सभी भी अपने फेसबुक को पूरी तरह से सिक्योरटी में रखें, और किसी भी सोशल प्लेटफार्म पर अपनी आईडी बनाएं तो इस आईडी को सिक्योरिटी के सारे नियम फॉलो करने के लिए बोलें जिससे कोई भी हैकर्स आपको एवं आपके जानने वालों को बेवकूफ न बना सकें।
आज दिनांक 08 सितंबर 2024 को राजीव वर्मा जिनके साथ ऐसी घटना घटित हुआ जिनकी Facebook ID से फोटो डाउनलोड कर हैकर्स ने राजीव वर्मा के नाम से नया फेसबुक अकाउंट खोला और राजीव वर्मा के सारे दोस्तो को फ्रैंड रिक्वेस्ट भेज दिया जिसमे कुछ लोगों ने एक्सेप्ट भी कर लिया और हैकर्स ने अपना काम शुरू कर दिया एक दो लोगो ने तो अपना डिटेल भी शेयर कर दिया मगर 10 घंटे बाद ही इसकी जानकारी राजीव वर्मा को हुई उन्होंने तुरंत अपने सभी साथियों को अलर्ट कर दिया कि ये उनकी आईडी नही न उन्होने फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजी है। उनके नाम से किसी हैकर्स ने बनाया है और पैसे की बिजनेस शुरू करने के लिए मांग रहा है तब सभी ने उस Facebook 🆔 को ब्लॉक व अनफ्रेंड किया। इसलिए हमेशा रहे अलर्ट और हैकर्श से रहें सावधान।