The Global Bulletin Of India

Chinhat में हुए Gang rape की पीड़िता एवं उसके परिजनों से मिलने पहुंचे Congress के नेता Avinash Pandey एवं Ajay Rai

chinhat_gang_rape

Chinhat में हुए gangrape की पीड़िता एवं उसके परिजनों से मिलने के लिए congress politician Avinash Pandey एवं Ajay Rai आज राजधानी के वीरांगना झलकारीबाई पहुंचे |

दोनों नेताओं के पहुंचने से पूर्व ही प्रशासन ने अपनी घेराबंदी कर ली थी एवं पीड़िता के परिजनों को भी अस्पताल परिसर से बाहर कर दिया था। राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पाण्डेय एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष Ajay Rai ने अस्पताल परिसर के बाहर ही परिजनों से मुलाकात की और Party की ओर से उन्हें पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। पुलिस से काफी देर नोक-झोंक के बाद दोनों नेता CMS से मिलने के लिए अस्पताल के अन्दर पहुंचे जहां उन्होंने पीड़िता का कुशलक्षेम पूछा तथा बेहतर से बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।

अस्पताल परिसर से निकलने के बाद मीडिया के समक्ष अपनी बात रखते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पाण्डेय ने कहा कि योगी सरकार यूं तो अपराध रोक पाने में पूरी तरह से अक्षम है, मगर महिला कांग्रेस पदाधिकारियों को अस्पताल परिसर के बाहर जबरन रोकने का काम करती है।

उन्होंने कहा कि योगी जी का जीरो टॉलरेंस का दावा पूरी तरह से खोखला है। समूचे प्रदेश में अराजकता का माहौल है। महिलाओं के प्रति अपराध रूकने का नाम नहीं ले रहें हैं। प्रदेश में आए दिन कोई न कोई महिलाओं के साथ वारदात की घटनाएं देखने को मिल रही हैं, अब यह प्रदेश बहन-बेटियों के लिए सुरक्षित नहीं रह गया है।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि एक तरफ योगी जी की पुलिस प्रदेश में हो रहे अपराधों को रोक पाने में पूरी तरह से विफल है, वहीं दूसरी तरफ पीड़ितों पर ही बयान बदलने का दबाव बनाती है। उन्होंने कहा कि योगी जी की पुलिस का डंडा सिर्फ निर्दोषों पर ही चलता है। जबकि सच्चाई यह है कि अपराधी बेलगाम होकर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं और योगी जी की पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए योगी सरकार से दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है। अजय राय के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी वार रूम के इंचार्ज संजय दीक्षित, प्रदेश महासचिव मुकेश सिंह चौहान, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी, डॉ0 शहजाद आलम, सदस्य एआईसीसी ललन कुमार, मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव अनामिका यादव, शहाना सिद्दीकी, मानवेन्द्र तिवारी, परवीन खान, मंजूदीप रावत, विजय पाण्डेय, शिफा खान, तनवीर फातिमा आदि मौजूद रहे।

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Related News

Leave a Comment

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News

Editor's Pick